लोकसभा चुनाव 2019 में गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ने वाली अभिनेता सनी देओल ने जीत के साथ अपने राजनीतिक करियर की सफल शुरुआत भी कर दी है. वहीं सनी की दमदार जीत से उनके फैंस और परिवार के सदस्य भी बेहद खुश हैं. सनी देओल की जीत पर उनके कजिन अभय देओल ने भी अब बेहद खुशी जाहिर की है.
अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि, “सनी देओल हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं और वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोशिश में रहते हैं. अतः यही वजह है कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे. राजनीति बेशक एक अलग चीज है और हम कोई पॉलिटीशियन भी नहीं हैं.” वे आगे कहते है कि सनी की राजनीति में एंट्री से “मैं खुश हूं.
आगे अभिनेता अभी देओल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि वो इस क्षेत्र में बेहतर करेंगे और मुझे भरोसा है जब आप दिल में अच्छा सोचते हैं, तो आपकी नीयत सही होती है तो आपको रास्ता भी जरूर मिलता है.”दूसरी ओर सनी देओल के साथ ही उनके सौतेली माँ हेमा मालिनी मथुरा सीट से दोबारा सांसद चुनी गई है.