Home राष्ट्रीय BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार…

BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार…

31
0
SHARE

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर उनसे बातचीत की संभावना है. नीतीश कुमार आज ही नई दिल्ली पहुंचे हैं. वे शाम में जेडीयू की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.कल सुबह 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे. पीएम मोदी कल शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

नई दिल्ली में तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के घर के बाहर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी नाराज हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है. जब तक वो इस्तीफा वापस नहीं लेते आमरण अनशन जारी रहेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल नहीं हारे EVM हारी है. वो कमान संभाले. नहीं तो यहीं जान दे देंगे.

बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने आज लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल गणेशी लाल ने शपथ दिलाई. ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हए 21 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अगर विधानसभा नतीजों की बात करें तो 147 सीटों में से 112 सीटों पर बीजेडी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया था.

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में ममता बनर्जी के जाने की खबर पर कहा कि वह अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को बचाने के लिए जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में कथित तौर पर राजनैतिक हिंसा में मारे गए 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार को शपथ ग्रहण में बुलाया है. बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या 16 जून 2013 से 26 मई 2019 तक राजनीतिक हिंसा में हुई है. प्रधानमंत्री मोदी कल शपथ लेंगे.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बैठक आज दोपहर 2.30 बजे होगी. बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के खिलाफ और उन्हें अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध करेगी. बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. कर्नाटक में सियासी हलचल के बीच इस पर मंथन करने के लिए कांग्रेस ने जहां आज विधायक दल की बैठक बुलाई है वहीं कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी येदियुरप्पा दिल्ली पहुंचेंगे. येदियुरप्पा कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर आलाकमान से मुलाक़ात कर रणनीति बना सकते हैं.

अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. अरुणाचल प्रदेश में ‘मिशन 60 प्लस 2’ (60 विधानसभा और 2 लोकसभा) का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था

ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नवीन पटनायक आज भुवनेश्वर के IDCO प्रदर्शनी मैदान में सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ गहण समारोह में पीएम मोदी, पेट्रोलियम मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान को भी आमंत्रण भेजा गया है. ओडिशा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हए 21 में से 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अगर विधानसभा नतीजों की बात करें तो 147 सीटों में से 112 सीटों पर बीजेडी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर लिया था. जबकि राज्य में आक्रमक प्रचार करने वाली बीजेपी का भी आधार बढ़ा और पार्टी को 7 लोकसभा सीटों पर जीत मिली. 23 विधानसभा सीटें जीतने में भी बीजेपी को इस तटवर्ती राज्य में सफलता मिली.

लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कमलनाथ से नाराज हैं. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उसकी सरकार को अस्थिर करने करने के लिए विधायकों को पैसे तक का ऑफर दे रही है. इस बीच कांग्रेस ने राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए आज शाम 6 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी है. वहीं कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा दिल्ली पहुंचेंगे. येदियुरप्पा कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर आलाकमान से मुलाकात कर रणनीति बना सकते हैं.अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की बात करें तो ओडिशा के मुख्यमंत्री और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here