लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी आज अपने मंत्रियों के साथ दोबारा शपथ लेंगे. पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरों को शामिल कर रहे हैं तो कई पुराने मंत्रियों पर दांव खेला है. राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद समेत कई पुराने चेहरों पर पीएम मोदी ने भरोसा जताया है.
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह दोबारा मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार पूनम सिन्हा को हराया है. राजनाथ सिंह यूपी के सीएम रह चुके हैं.
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री, बिजली मंत्री और वित्त मंत्री का प्रभार संभाल चुके पीयूष गोयल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी शपथ लेंगे. मंत्री पद से अरुण जेटली की मनाही के बाद माना जा रहा है कि गोयल को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है.
मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे नितिन गडकरी दोबारा मंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले कार्यकाल में इन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य मंत्रालयों का भी प्रभार संभाला था.
मोदी सरकार में रक्षा मंत्री और वित्त राज्य मंत्री के पद पर रह चुकी निर्मला सीतारमण एक बार फिर मंत्री पद की शपथ लेंगी. सीतारमण के कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी.
इनके अलावा पीएम मोदी ने किरण रिजिजू, रविशंकर प्रसाद, कैलाश चौधरी, श्रीपद नाइक, गजेंद्र शेखावत, महेश शर्मा, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, अर्जुन मेघवाल, सदानंद गौड़ा, पुरुषोत्तम रुपाला, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी को भी मंत्री बनाया जाएगा.पीएम मोदी ने राव साहेब दानवे, गिरिराज सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, बाबुल सुप्रियो, जितेंद्र सिंह, मनसुख एल मंडाविया, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, संजीव बालयान, राज्यवर्धन सिंह राठौर, साध्वी निरंजन ज्योति, थावरचंद गहलोत को भी अपने मंत्रिमंडल में दोबारा जगह दिया है.