Home Bhopal Special सीएस व खेल मंत्री से मिलीं माउंट एवरेस्ट समिट करके लाैटीं मेघा...

सीएस व खेल मंत्री से मिलीं माउंट एवरेस्ट समिट करके लाैटीं मेघा परमार..

41
0
SHARE

भाेपाल. विश्व की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही सीहाेर निवासी 24 वर्षाीय मेघा परमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव एसआर मोहंती अाैर खेल मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात की। मेघा ने मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव से माउंट एवरेस्ट के कैंप नंबर – 4 से एवरेस्ट शिखर तक के संर्घषपूर्ण सफर की यादाें काे साझ़ा किया।  वहीं गुरुवार काे मप्र की दूसरी पर्वताराेही भावना डेहरिया एवरेस्ट समिट कंपलीट कर भाेपाल लाैट अाई। दाेनाें ने 22 मई काे माउंट एवरेस्ट समिट कंपलीट किया था। इन्हें समिट पर राज्य सरकार ने अप्रैल में भेजा था।

मेघा ने बताया कि माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने के बाद दुनिया गाेल हाेने का अहसास हाेता है। वहां से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ छाेटे-छाेटे दिखाई देते हैं। मेघा के मुताबिक 22 मई की सुबह पांच बजे एवरेस्ट समिट कंप्लीट किया। समिट कंपलीट करने के बाद वापसी में कैंप-4 के नजदीक शेरपा भी बीमार हाे गया। इस कारण कैंप -4 से 3 तक वापसी का सफर संघर्षपूर्ण रहा। मेघा ने बीते साल माउंट एवरेस्ट समिट किया था, लेकिन,  समिट का सर्टीफिकेशन नहीं हाे पाया था। इस कारण इस साल मेघा दाेबारा माउंट एवरेस्ट समिट करने गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here