Home फिल्म जगत बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का जमावड़ा…

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का जमावड़ा…

28
0
SHARE

मुंबई के मशहूर राजनेता बाबा सिद्दीकी ने हर साल की तरह इस साल भी ग्लैमर की दुनिया के लिए एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड जगत से लेकर छोटे परदे और कई राजनेता भी शामिल हुए. खास बात ये रही कि इस पार्टी में इस साल भी सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ने ही शिरकत की. इस इफ्तार पार्टी का आयोजन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में किया. इफ्तार पार्टी में सलमान खान अकेले ही पहुंचे. इस दौरान बाबा सिद्दीकी के बेटे ने खुद उनका वेल्कम किया

इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान बेहद खास अंदाज़ में पहुंचे. आपको बता दें कि शाहरुख कई सालों से बाबा सिद्दीकी के बुलावे पर आते रहे हैं सलमान खान का लगभग पूरा परिवार ही बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल होता रहा है. सलमान खान भी हर साल इस इफ्तार पार्टी में ज़रूर शिरकत करते हैं. इस बार इफ्तार पार्टी में सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर भी पहुंचीं

बाबा सिद्दीकी की इस खास इफ्तार पार्टी में कैटरीना कैफ ने भी इस खास अंदाज़ में शिरकत की हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को भी इस इफ्तार पार्टी में स्पॉट किया गया. इस दौरान उर्मिला के साथ वहां उनके पति मोहसिन अख्तर भी दिखाई दिए. इफ्तार पार्टी में अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी शिरकत की इफ्तार पार्टी में अभिनेता सोनू सूद भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पठानी सूट पहना हुआ था छोटे परदे से बड़े परदे तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय भी इस इफ्तार पार्टी पार्टी में नज़र आईं. भिनेत्री हुमा कुरैशी इस खास अंदाज़ में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचीं.

टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नज़र आ चुकीं अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी इस इफ्तार पार्टी में पहुंची. अभिनेता चंकी पांडे भी इफ्तार पार्टी में पहुंचे. इफ्तार पार्टी में वारिना हुसैन भी शामिल हुईं.  बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सोफी चौधरी भी शामिल हुईं.  अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल ने भी इस इफ्तार पार्टी में शिरकत की. छोटे परदे की अभिनेत्री पारुल गुलाटी भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची इफ्तार पार्टी में रिया सेन भी पहुंची थीं. इस इफ्तार पार्टी में अभिनेता जैकी भगनानी भी नज़र आए. किम शर्मा भी इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा बनीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here