Home ऑटोमोबाइल TVS APACHE RTR 160 4V से 2019 SUZUKI GIXXER SF कितनी है...

TVS APACHE RTR 160 4V से 2019 SUZUKI GIXXER SF कितनी है अलग, जानिये तुलना…

43
0
SHARE

भारत में 2019 Suzuki Gixxer SF हाल ही में लॉन्च हुई है. Suzuki Motorcycle India ने अपनी 2019 Gixxer SF में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई नए फीचर्स को शामिल किया है. 2019 Suzuki Gixxer SF का भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V ABS से कड़ा मुकाबला है. सुरक्षा के लिए इन दोनों ही बाइक्स में ABS फीचर्स दिए गए हैं. आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी, अपनी पसंद की बाइक आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकें. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार 2019 Suzuki Gixxer SF में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2019 Suzuki Gixxer SF के लिए कंपनी ने 109,870 रुपये तय की है.

आपकी जानकारी के​ लिए बता दे​ कि नई TVS Apache RTR 160 4V में ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. TVS Apache RTR 160 4V ABS अभी फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन में उपलब्ध है, जिसकी पुणे एक्स-शोरूम कीमत 98,644 रुपये है. नॉन एबीएस के मुकाबले 6999 रुपये महंगी ABS वर्जन वाली बाइक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here