Home क्लिक डिफरेंट कुत्ते ने बचाई मालिक की जान बाघ से….

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान बाघ से….

36
0
SHARE

कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है और इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने मिला है. ख़ास बात यह है कि कुत्ता अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होता है और ये हम सभी बखूबी जानते हैं और इसका उदाहरण अब मध्यप्रदेश से सामने आया है. यहां कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाई है.

आपको बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश के सिवनी की है और जहां एक कुत्ते ने अच्छे दोस्त की तरह अपने मालिक की जान बचाई है. जानकारी के मुताबिक, 22 साल के पंचम गजबा और उनका भाई परसापानी स्थिटी जंगल घूमकर वापस आ रहे थे और इसी दौरान गजबा ने घर आते वक्त पेड़ की डाली तोड़ने के लिए आगे हाथ बढ़ाया तो टाइगर ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद गजबा ने अपने भाई को पास आने से मना कर दिया. हालांकि इस दौरान गजबा का पालतू कुत्ता लगातार टाइगर पर लगातार भौंकता रहा.

गजबा ने इस बारे में बताया कि टाइगर वहां से जाने का नाम नहीं ले रहा था. हालांकिउनका कुत्ता भौंकता जा रहा था. तो आखिरकार टाइगर कुत्ते के लगातार भौंकने से पीछे हट ही गया. जबकि टाइगर यह देखकर पीछे हटकर वापस जंगल की ओर रावण अहो गया. फ़िलहाल 22 साल के गजबा का इलाज कुरई के एक अस्पताल में चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here