मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व प्रदेश की दो महिला पर्वतारोही एवं माउंट एवरेस्ट पर पहली बार राष्ट्रगान गाने वाले एक पुरूष पर्वतारोही को राज्य शासन की ओर से 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चैक एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। दोनों महिला पर्वतारोही प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही हैं, जिन्होंने माउण्ट एवरेस्ट को फतेह किया।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद देगी, जिससे वे पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुँचने वाली पहली दो महिला पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया और सुश्री मेघा परमार तथा श्री रत्नेश पांडे को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व है। श्री रत्नेश पांडे पहले पर्वतारोही हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पहुँचकर राष्ट्र गान ‘जन-गण-मन’ का गायन किया।
इस मौके पर उच्च शिक्षा और खेल-युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती एवं संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन उपस्थित थे।