आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 7वें मुकाबले में कार्डिफ के सोफिया गार्डंस ग्राउंड पर अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के आमने सामने हैं। मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों को विश्व कप के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब दोनों ही टीमों की कोशिश यह मैच जीतकर विश्व कप में अपना खाता खोलने की होगी।
05:35 PM: बारिश के कारण रोका गया खेल, श्रीलंका ने 33 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 182 रन
05:32 PM: राशिद ने अफगानिस्तान को दिलाई बड़ी सफलता, अच्छी पारी खेल रहे परेरा को भेजा पवेलियन
05:23 PM: श्रीलंका को लगा सातवां झटका, उडाना 10 रन बनाकर दौलत जादरान की बॉल पर हुए बोल्ड
05:15 PM: श्रीलंका ने 30वें ओवर की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 177 रन, परेरा और उडाना क्रीज पर मौजूद
05:00 PM: श्रीलंका का छठा विकेट भी गिरा, थिसारा परेरा हुए रनआउट
04:50 PM: श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई, डी सिल्वा के रूप में गिरा पांचवा विकेट
04:40 PM: 21वें ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका, मेंडिस पेेवेलियन लौटे
04:04 PM: 14वें ओवर की समाप्ति तक श्रीलंका ने 1 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं। कुसल परेरा 46 और लाहिरू थिरिमन्ने 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मोहम्मद नबी ने इससे पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नजीबुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया।
03:49 PM: श्रीलंका ने 10वें ओवर की समाप्ति पर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। कुसल परेरा 37 और दिमुथ करुणारत्ने 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबादीन नाएब ने दस ओवर में ही अपने 5 गेंदबाज आजमा लिए हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 136 रन पर ही सिमट गया था।
03:41 PM: श्रीलंका की टीम कार्डिफ में 2013 के बाद से कोई मैच नहीं जीत पाई है। उसने कार्डिफ में उसके बाद से 5 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
03:37 PM: श्रीलंका ने 7वें ओवर की समाप्ति तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुणारत्ने 17 और कुसल परेरा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान ने 7 ओवर की गेंदबाजी में ही 18 रन एक्स्ट्रा के दे दिए हैं। अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने अब तक गेंदबाजी की है।
श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। कुसल परेरा 13 और दिमुथ करुणारत्ने 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान और हामिद हसन ने गेंदबाजी की शुरूआत की है।
02:42 PM: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
श्रीलंका: लाहिरु थिरिमन्ने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डि सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरू उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हजरातुल्ला जजई, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुल्बादीन नाएब (कप्तान), नजिबुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।