Home Bhopal Special स्‍कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश…

स्‍कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश…

51
0
SHARE

पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र जारी करते हुए स्कूली बच्चों के परिवहन के दौरान सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीटीआरआई शाखा की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि स्कूली वाहनों के संचालन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाय। ये परिपत्र भोपाल व इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षकों सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा अनुमोदित यह परिपत्र विशेष पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने जारी किया है।

जांच के आदेश : सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले के प्रत्येक थाने के अंतर्गत स्कूली वाहनों की नियमित जांच कराकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन कराएं। वाहनों की चेकिंग के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाय कि बस संचालक भी कार्रवाई से बचने के लिए बच्चों व पालकों को परेशान न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here