ऊना। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पड़ रही तेज गर्मी से उस समय राहत मिली जब सोमवार देर सायं क्षेत्र में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। हवाएं इतनी तेज थीं कि घरों की छत पर लगी टीन उड़ गई और पेड़ उखड़ गए।क्षेत्र में सोमवार देर रात्रि तक तेज बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। गगरेट के एसबीआई बैंक के सामने एक जामुन का पेड़ गिर जाने से कुछ देर के लिए रास्ता बाधित हुआ। पेड़ के गिरने से दुकानों का नुकसान होने से बच गया। रात्रि को आए तूफान से कुछ दुकानों के बाहर लगे बोर्ड भी उखड़ गए। रात्रि को विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गई। क्षेत्र के लोगों इंदरजीत, राजेश राजू, वेद प्रकाश, संजीव, विकास, संजय शर्मा, अतुल कालिया आदि के अनुसार इस बारिश से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली से हिमाचल की सैर करने आए पर्यटकों नीना शर्मा, गुनगुन, सुनीता भनोट, अल्का मेहता आदि के अनुसार हिमाचल में प्रवेश करते ही ठंडी हवाओं ने स्वागत किया। दिल्ली की तपती गर्मी से यहां आकर राहत मिली है। उधर, जिला मुख्यालय में लंबे अरसे बाद सोमवार रात को ठंडी हवाएं और हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुके पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है