भारतीय बाजार में Yamaha MT-15 हाल ही में लॉन्च हुई थी. Yamaha Motors India ने अब इसके तीन नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150cc नेकेड स्पोर्ट्सबाइक MT-15 तीन नए कलर ऑप्शन में डीलरशिप्स पर देखी गई है. इन तीन कलर ऑप्शन में Red, White और Blue शामिल है. इससे पहले कंपनी ने Yamaha MT-15 को Matte Black और Matte Blue कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया था. इसका Blue कलर ऑप्शन YZF-R15 V3.0 जैसा ही है. आगे जाने इस शानदार बाइक की अन्य खासियत
इस बार के पेंट स्कीम्स में पहले के मैट फिनिश ऑप्शन्स के मुकाबले मेटैलिक फिनिश दिया गया है. माना जा रहा है कि नए कलर ऑप्शन्स की कीमत मौजूदा वर्जन के बराबर होगी. बता दें कि Yamaha MT-15 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है. 2019 Yamaha MT-15 इस साल मार्च महीने में लॉन्च हुई थी. Yamaha की MT-15 मोटरसाइकिल YZF-R15 V3.0 पर बेस्ड है. 155 सीसी स्ट्रीट-फाइटर को भारतीय बाजार में ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है. मार्च 2019 में 2019 Yamaha MT-15 की भारतीय बाजार में 5,203 बाइक्स की बिक्री हुई है. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके 5000 से ज्यादा यूनिट्स लॉन्च के महीने भर में ही बिक चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2019 Yamaha MT-15 में पावर के लिए 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 2019 Yamaha MT-15 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो 2019 Yamaha MT-15 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है. सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है. वहीं, सस्पेंशन ड्यूटीज के लिए 2019 Yamaha MT-15 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं, मोनोशॉक सेटअप कंपनी ने इसके रियर में उपलब्ध कराया है.