द के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फिल्म भारत रिलीज हो रही है. आज मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें खान परिवार सहित बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. आपको दिखाते हैं तस्वीरें कैटरीना कैफ यहां बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं.मुस्कुराते हुए सलमान खान ने प्रीमियर में लेट एंट्री मारी. उम्मीद की जा रही थी कि सलमान और कटरीना साथ में रेड कार्पेट पर साथ आयेंगे. मगर सलमान अकेले आये और उन्हें रेड कार्पेट पर जैकी श्रॉफ मिल गये और फिर दोनों हंसते हुए थियेटर के अंदर चले गये.
ये फिल्म साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का रीमेक है. फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम भारत है और फिल्म के किरदार की जिंदगी के साथ-साथ देश के सफर को भी दिखाया गया है. इस फिल्म में दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी. इस खास मौके पर दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंचीं. बॉबी देओलसलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर तारा सुतारिया दिव्या खोसला कुमार पत्नी के साथ हिमेश रेशमिया सलमान की बहन अर्पिता