जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने एक महिला के घर पर गोली से हमला किया. पुलिस के मुताबिक हमले में एक अन्य नागरिक मोहम्मद सुल्तान घायल हो गया. कथित सूचना के अनुसार महिला नगीना बानो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुल्तान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी महिला नगीना बानो के घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने महिला पर गोली से हमला किया. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच व कार्रवाई कर रही है.