Home समाचार जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों को ब़ड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर..

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों को ब़ड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर..

32
0
SHARE

गुरुवार को आतंकवादियों ने एक जवान की हत्या कर दी थी. अनंतनाग जिले में ईद की छुट्टी पर घर आए प्रादेशिक सेना के एक जवान की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग के घर आए और उन्हें गोली मार दी.

वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य के पुलवामा जिले में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के जिला पुलिस लाइन्स में वापस रिपोर्ट नहीं करने के बाद गुरुवार को जांच शुरू की. अतीत में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले, जब एसपीओ सहित सुरक्षाकर्मी आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं.प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो एसपीओ ने पुलवामा में पुलिस लाइंस में वापस रिपोर्ट नहीं की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here