Home स्पोर्ट्स मिशेल स्टार्क के 5 विकेट और कुल्टर नाइल की पारी से जीता...

मिशेल स्टार्क के 5 विकेट और कुल्टर नाइल की पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया…

10
0
SHARE

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी. विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए. शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.

इससे पहले, टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली विंडीज ने शुरुआत में लगातार विकेट ले ऑस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था, लेकिन नाथन कल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर दिया.

स्मिथ ने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे. नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए. एलेक्स कैरी ने 45 रनों का योगदान दिया. कार्लोस बै्रथवेट ने तीन विकेट लिए. ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके. कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here