Home स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में छिड़ी नई बहस, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर नमाज़...

वर्ल्ड कप में छिड़ी नई बहस, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर नमाज़ पढ़ सकते हैं तो..

9
0
SHARE

जब बात क्रिकेट और देशभक्ति की होती है तो भारतीय फैंस के जोश का कोई मुकाबला नहीं होता है. फिर चाहे क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजना हो या फिर आर्मी के समर्थन में उतर जाना. किन्तु गुरुवार से एक ऐसा विवाद सामने आया है जिससे क्रिकेट और सेना का आदर जुड़ गया है. एम एस धोनी के ग्लव्स पर पैरा मिलिट्री फोर्स के बलिदान बैज के चिन्ह को हटाने का फरमान ICC ने दिया है.

अब ICC के इस फैसले पर लोगों का कहना है कि जब मैच से पहले खिलाड़ी मैदान में नमाज़ पढ़ सकते हैं, तो फिर ग्लव्स में क्या अनुचित है. फैंस हैं कि मानने को राजी नहीं हैं और उन्होंने अब इसे सेना के सम्मान से जोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि एम एस धोनी, प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. ऐसे में उनके पास आधिकारिक तौर पर ये अधिकार है कि वह इस बैज का उपयोग कर सकते हैं. इसलिए धोनी ने सेना के प्रति सम्मान दिखाते हुए अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर बलिदान मेडल का चिन्ह लगाया. जब फैंस को पता चला तो हर कोई धोनी की प्रशंसा करने लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here