भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 H-Gear लॉन्च हो गई है. यह अपने क्लास में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें स्पेशल Highway-Gear, ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ‘Gear-Shift-Guide’ से ग्राहकों को अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट में मदद मिलेगी. इससे आपकी बाइक हमेशा सही गियर पर चलेगी. वहीं, ‘Highway Gear’ की मदद से आपकी बाइक हाइवे या लंबी यात्रा के दौरान सही पिकअप और फ्यूल एकोनॉमी पर चलेगी. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero HF Deluxe IBS I3S से है. आगे हम इन दोनो बाइको की तुलना करके बताने वाले है.
कंपनी ने पावर के लिए Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS में 115सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। वहीं, इसका कर्ब वजन 118.5 किलोग्राम है. Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 376 रुपये है. साथ ही इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये तय किए गए है.
अगर बात करे Hero HF DELUXE की तो IBS I3S में पावर के लिए 97 सीसी का 4-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Hero HF DELUXE IBS I3S की लंबाई 1,965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,045 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है.Hero HF DELUXE IBS I3S के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,400 रुपये है. साथ ही दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत इसके टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले मॉडल की 49,017 रुपये तय की गई है.