Home ऑटोमोबाइल ये हैं टॉप सेलिंग कारें यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट..

ये हैं टॉप सेलिंग कारें यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट..

92
0
SHARE

मई 2019 के बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है और हर बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी का दबदबा कायम है. टॉप पोजिशन की बात करें तो यहां अक्सर मारुति की Alto रहती थी. लेकिन इस बार मारुति Swift ने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है.

मई, 2019 सेल्स रिजल्ट:

1 Maruti Swift- 17,039

2 Maruti Alto-    16,394

3 Maruti Dzire-    16,196

4 Maruti Baleno- 15,176

5 Maruti Wagon R- 14,561

6 Maruti Eeco- 11,739

7 Hyundai Creta- 9,054

8 Hyundai i20- 8,958

9 Maruti Ertiga- 8,864

10 Maruti Vitara Brezza- 8,781

मारुति सुजुकी की Swift ने अपनी सिबलिंग Alto को पछाड़ते हुए टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहला स्थान पाया है. मई के महीने में Swift हैचबैक के 17,039 की बिक्री हुई है. यहां एक पेच चौथे नंबर के बलेनो के साथ है. मारुति सुजुकी ने मई के महीने में नई Glanza के 2,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं मई के महीने में अकेले Baleno की सेल केवल 15,176 यूनिट्स की है. ऐसे में दोनों की कुल सेल 17,200 यूनिट्स से ज्यादा है.

बहरहाल दूसरे और तीसरे नंबर की बात करें तो यहां नई Alto और Dzire ने जगह हासिल की है. बीते दिनों में Dzire की सेल में कुछ गिरावट नजर आई है. इसी तरह Alto की भी सेल मई के महीने में 25 प्रतिशत तक गिरी है और Dzire की सेल में 34 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है.

नई Maruti Wagon R ने पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसकी सेल में भी 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. छठवे नंबर की बात करें तो भारतीय बाजार में मारुति Omni के बंद होने से Eeco को मदद मिली है. इसके 11,739 यूनिट्स की बिक्री मई के महीने में हुई है.

SUV मार्केट में Hyundai Creta का दबदबा अभी भी कायम है. इसने कार ने 7वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसके बाद 8वें नंबर पर Elite i20 प्रीमियम हैचबैक है. दोनों के क्रमश: 9,054 और 8,958 यूनिट्स की बिक्री हुई है. आखिरी दे दो स्लॉट में क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर Ertiga MPV और Vitara Brezza का नाम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here