उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई ढाई साल की बच्ची की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स भी कोई पीछे नहीं हैं, उनका भी इस मामले में सोशल मीडिया पर अब खूब गुस्सा फूटा है, जहां अनुपम खेर, सोनम कपूर और सनी लियोनी पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. जबकि अब अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
अभिनेता अक्षय कुमार व ट्विंकल खन्ना से लेकर रैपर बादशाह और अभिनेत्री सनी लियोन तक, सभी ने ढाई साल की बच्ची की हत्या को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके माता-पिता द्वारा कथित तौर पर 10,000 रुपये का ऋण चुकाने में विफल रहने पर उसकी आंखें निकाल ली गई