ऊना। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव ज्वाल में एक व्यक्ति पिछले काफी समय से अपने मां-बाप और पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जब बात हद से ज्यादा हो गई तो मां-बाप और पत्नी ने अपनी जान बचाने को लेकर पुलिस से गुहार लगाई। उधर, डीएसपी अंब मनोज जंबाल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित मां-बाप और पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है