Home फिल्म जगत बॉक्स ऑफिस पर सलमान की ‘भारत’ का धमाल जारी..

बॉक्स ऑफिस पर सलमान की ‘भारत’ का धमाल जारी..

7
0
SHARE

सुपरस्टार सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी फिल्म ‘भारत’ के साथ जारी रही, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके साथ ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब वाली सलमान की 14वीं बैक-टू-बैक फिल्म बन गई.

अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म ‘भारत’ को बॉक्स ऑफिस पर अधिक प्यार और सराहना मिली. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन 26.70 करोड़ रुपये और कुल कलेक्शन 122.20 करोड़ रुपये रहा.”फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार, फिल्म में सलमान छह अलग-अलग लुक में हैं. एक युवा सर्कस चैंपियन से लेकर 60 साल के आदमी तक का किरदार पारिवारिक दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने में मदद कर रहा है.

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी इसे सफल बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया, वहीं सलमान खान ने भी अपने फैंस को फिल्म के पहले दिन सिनेमाघर आने के लिए एक नोट लिखा है, जिससे उन्हें अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत मिली.सलमान ने ईद के मौके पर रिलीज की गई फिल्म के एक दिन बाद ट्वीट किया, “मुझे अपने करियर की सबसे बड़ी शुरुआत देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.”बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, फिल्म का शुरुआती दिन का कलेक्शन 42.30 करोड़ रुपये रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here