Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी..

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी..

30
0
SHARE

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज तड़के सुरक्षाबलों ने अवनीरा इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देर रात सुरक्षाबलों ने अवनीरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों की तरफ गोली चला दी और सर्च ऑपरेशन ने मुठभेड़ का रूप ले लिया.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था यह पता लगाया जा रहा है.

आठ जून को ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) के एक आतंकवादी को मार गिराया था.  इससे एक दिन पहले सात जून को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में दो भगोड़े एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) सहित चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here