ऊना। जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ ने अपने जिला परिषद वार्ड में स्थित 8 सरकारी स्कूलों में जिला परिषद फंड से करीब पौने तीन रुपये लाख रुपये दिए। जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ ने पहले स्वयं सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर कमियां देखी और जरूरी स्कूल में फंड मुहैया करवाया। पंकज सहोड़ ने फंड स्कूल की लैबोरेट्री, लाईब्रेरी बुक्स व बेंचस् के लिए दिए।
पंकज सहोड़ ने जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ा के अंतर्गत आने वाले प्राईमरी स्कूल मलुकपुर को 20 हजार, राजकीय हाई स्कूल रायपुर सहोड़ा को 21 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सासन को 75 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनोली को 1 लाख 10 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ को 10 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या को 10 हजार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल जखेड़ा व ललड़ी को 10-10 हजार को दिए है।
पंकज सहोड़ ने कहा कि स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए जिला परिषद फंड से राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। ऐसे में ये राशि छात्र-छात्राओं को सुविधाएं बेहतर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जिला परिषद वार्ड के अधीन स्कूलों का निरीक्षण किया था, जिसके बाद कुछ स्कूलों का चयन कर फंड जारी किया, ताकि बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके।