Home राष्ट्रीय BJP सांसद वीरेंद्र कुमार हो सकते हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर..

BJP सांसद वीरेंद्र कुमार हो सकते हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर..

44
0
SHARE

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ वीरेंद्र कुमार को 17 वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है, जो संसद चुन कर आए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर को लेकर परंपरा के तहत संसद में वरिष्ठता को तवज्जो दी जाती है. वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र से 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की.

उसके बाद उन्होंने टीकमगढ़ से 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा में जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल सात बार जीत दर्ज की है और वे संसद पहुंचे हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वीरेंद्र कुमार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 11 जून से 26 जुलाई के बीच होगा. पहले सत्र के एजेंडे में सबसे पहले सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शामिल होगी. प्रोटेम स्पीकर ही नए सदस्यों को शपथ दिलाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here