मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आंदोलन शुरू कर रही है, हमने बलात्कारियों को फांसी सजा दिलाने के लिए सीजेआई को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार मध्यप्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना रही है. ऐसा कैसे अंधेरा की 10 दिन से भोपाल में कोई कलेक्टर ही नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के अलग अलग नेता अलग अलग नाम लेकर खफा हैं, बोली लग रही है. अपने अपने आदमी को कलेक्टर बनाने की मुहिम चल रही है. सीएम कोई फैसले नहीं ले रहे. जो सरकार भोपाल को कलेक्टर नहीं दे पा रही वो प्रदेश कैसे चलाएगी. उन्होंने कहा कि
अच्छे खासे प्रदेश को बदहाल और अराजक बना दिया है. प्रशासनिक अराजकता का ऐसा माहौल देश के किसी राज्य में नहीं होगा. पूरी गर्मी निकल गई और जनता पानी के लिए तरस रही है लेकिन पानी पर एक बैठक तक नहीं हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज ग्वालियर-चंबल संभाग को हमने डकैतों से मुक्त कराया था लेकिन अब वहां लोगों को फिर से लूटा जाने लगा है. रेत के अवैध उत्खनन ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेरे गांव के पास भी हथियारबंद लोग खड़े हैं. नर्मदा समेत सभी नदियों को छलनी किया जा रहा है. बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन किया जाएगा.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के खिलाफ हो रहे अपराध और किसान, गरीबी, अवैध खनन, आदिवासी के मुद्दों पर मंगलवार से प्रदेश भर में बीजेपी आंदोलन शुरू कर रही है. बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सीजेआई को पत्र लिखा है. आज (मंगलवार) से आंदोलन शुरू कर कई
चिट्ठियों को सीजेआई को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि का पैसा प्रदेश सरकार किसानों के खाते में डलवाने की व्यवस्था जल्द करें. बीजेपी की सरकार में बिजली की कोई समस्या नहीं थी. कमलनाथ कुछ भी होता है आरोप बीजेपी पर लगाते हैं, ऐसा नहीं चलेगा. हम बैठेंगे नहीं सड़कों पर उतरेंगे. खराब बिजली उपकरणों पर शिवराज ने कहा कि नाच न जाने आंगन टेड़ा. शासन चला नहीं पा रहे, मुख्यमंत्री हो तो जिम्मेदारी उठाओ