कमला नगर के मांडवा बस्ती में शनिवार रात नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में भोपाल पुलिस बुधवार को अदालत में चालान पेश करेगी। रविवार को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे में चालान पेश करने और एक महीने में आरोपी को सजा दिलाने की बात कही थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है। दोपहर बाद इस रिपोर्ट को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया जाएगा। इधर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इस मामले में आरोपी के लिए भोपाल का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा।
मंगलवार को आरोपी विष्णु प्रसाद भमौर को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके पहले सोमवार देर रात पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल उसके घर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने बेबी के परिजनों से आरोपी की शिनाख्त भी कराई। आरोपी के खिलाफ 10 साल पहले इंदौर में मारपीट का केस दर्ज किया था।