बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर कबीर सिंह फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शको के दिलों को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे सर्जन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो कि अपनी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो जाने का गम भूला नहीं पाता है और उसके बाद दिल टूटने के चलते हमेशा नशे में वह डूबा हुआ रहता है.
आपको जनकारी के लिए बता दें कि कबीर सिंह फिल्म में कियारा आडवाणी एक्टर शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाले है. वहीं हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू नें शाहिद कपूर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्म की कहानी ने उन्हें बहुत ज्याद आकर्षित किया.
आगे अभिनेता शाहिद ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढने के बाद एक बार में ही इसकी तरफ मैं आकर्षित हो गया था. जबकि शाहिद कपूर ने आगे बताया कि मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि हर किसी के अंदर कबीर सिंह है, इसलिए इस कैरेक्टर से हर कोई आसानी से जुड़ सकता है. साथ ही उन्होंने इससे पहले बताया था कि उन्होंने इस रोल के लिए एक दिन में 20-20 सिगरेट का सेवन किय था और जिससे वो अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से डूब पाए थे. फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो यह फिल्म जल्द ही 21 जून को रिलीज की जाएगी.