मध्यप्रदेश के सीधी में छेड़खानी से तंग आकर एक युवती ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, आरोपी युवक युवती को कोचिंग जाते समय परेशान करता था, जिसके बाद बुधवार को मौका पाकर युवती ने अपने परिजनों के साथ आरोपी को घेर लिया. तंग आकर लड़की ने युवक की सरेराह चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी. यह देखकर मौके पर तमाशबीन जुट गए.
दरअसल, युवती कोचिंग करने जब जाती थी तो आरोपी युवक उसका पीछा करता था. वह फब्तियां भी कसता था. आए दिन छेड़खानी से लड़की तंग आ गई. जिसके बाद उसने परिवारवालों को सूचना दी.
परिवार वालों ने आरोपी लड़के को सबक सिखाने की ठानी. बुधवार को युवक मोटरसाइकिल से जाता दिखा तो परिवारवालों ने उसे रोक लिया और फिर लड़की ने चप्पलों से खूब पिटाई की. यह देख आसपास के लोग जुट गए. छेड़खानी से आजिज आकर लड़की के उठाए इस कदम की चर्चा रही.