भोपाल। घर के बाहर खेल रहे एक और मासूम पर कुत्ते ने हमला किया। कुत्ते के हमले में सात साल के मासूम को दाएं पैर में घाव हुआ है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर बिलखिरिया पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि, अभी कुत्ते के मालिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक हेमराज ठाकुर कोकता नंबर एक स्थित यशोदा नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मेहनत मजदूरी करने वाले हेमराज का सात वर्षीय बेटा प्रियांश आठ जून की दोपहर 12 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान यहीं रहने वाले मनीष पाल अपने कुत्ते को टहलाने के लिए लाए थे। मनीष का ध्यान भटका तो कुत्ते ने प्रियांश पर हमला कर दिया। हमले के वक्त हेमराज शहर से बाहर थे। सोमवार को लौटकर आए तो पत्नी ने पूरी घटना बताई। सोमवार शाम उन्होंने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।