Home स्पोर्ट्स इस तरह वॉर्नर ने जीत लिया फैंस का दिल…

इस तरह वॉर्नर ने जीत लिया फैंस का दिल…

21
0
SHARE

वर्ल्ड कप में इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। बॉल टेंपरिंग विवाद के एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे दोनों खिलाड़ियों को अभी भी क्रिकेट फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने जहां मैच जीता वहीं दूसरी तरफ टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी एक छोटे से बच्चे को देकर सभी का दिल जीत लिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद पवेलियन जा रहे वॉर्नर ने स्टेडियम में जश्न मना रहे एक बच्चे को अपनी मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दे दी। इतना ही नहीं वॉर्नर ने बच्चे को ऑटोग्राफ के साथ अपना बल्ला भी दे दिया। क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने वॉर्नर का यह वीडियो अपलोड किया और लिखा, “डेविड वॉर्नर ने इस युवा आस्ट्रेलियाई प्रशंसक को अपना प्लेयर ऑफ द मैच देकर उसका दिन बना दिया।

इसी के साथ इस बारे में जब युवा प्रशंसक से पूछा गया तो उसने कहा, “हम सिर्फ झंडा लहरा रहे थे और वह वहां आए और यह पुरस्कार हमें दिया।” जब प्रशंसक से पूछा गया कि क्या वो वॉर्नर के प्रशंसक हैं तो उन्होंने कहा, “हां, मुझे वो बहुत पसंद हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया की जीत से काफी खुश हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here