भोपाल. अनियंत्रित लो फ्लोर बस ऑटो-कार को रौंदते हुए गुरुवार शाम शाहजहांनाबाद थाने की बाउंड्रीवॉल से जा टकराई। गनीमत रही कि बस में बैठीं 20 सवारियों में से किसी को चोट नहीं आई, लेकिन ऑटो का चालक घायल हो गया। ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ, जिसके बाद इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया।
टीआई जहीर खान के मुताबिक गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुए हादसे के वक्त तीन मोहरा से शाहजहांनाबाद थाने की तरफ आ रही थी। अचानक ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने बस को थाने के पीछे जाने वाली सड़क पर मोड़ दिया। इस सड़क पर भी सामने ट्रैफिक देख उसने थाने की बाउंड्रीवॉल की ओर बस को मोड़ दिया। बाउंड्रीवॉल के पास एक ऑटो और कार खड़ी थी।
बस ने ऑटो-कार को रौंद दिया और थाने की बाउंड्रीवॉल से टकराकर रुक गई। इस हादसे में ऑटो के 45 वर्षीय ड्राइवर अहमद अली को मामूली चोट आई है, जबकि करीब छह फीट बाउंड्रीवॉल टूट गई। हादसे के बाद सवारियों में दहशत फैल गई, सभी बस से उतरकर जाने लगे। इससे लगे ट्रैफिक जाम को बहाल कराने में पुलिस को करीब आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया गया।