प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 3400 से अधिक प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) को कैबिनेट बैठक में मानदेय वृद्धि का तोहफा मिल सकता है। मानदेय बढ़ने की जगह घटने की फाइल को शिक्षा विभाग ने वित्त और विधि विभाग में राय लेने के लिए भेजी है।
संभावित है कि 19 जून को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस मामले पर मुहर लगेगी। जयराम सरकार ने आठ मार्च को अधिसूचना जारी करते हुए पैट को न्यूनतम पे बैंड, ग्रेड पे और 144 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थीसरकार की इस अधिसूचना से शिक्षकों का वेतन पहले के मुकाबले घट गया था। शिक्षकों ने मामला सरकार में लाया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते सरकार फैसला नहीं ले सकी थी।
अब कैबिनेट में मामला ले जाने से पहले शिक्षा विभाग ने वित्त और विधि विभाग से इसको लेकर कमेंट मांगे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों विभाग की अभी तक की रिपोर्ट सकारात्मक है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में पैट को नियमित जेबीटी के बराबर 10300 बेसिक और 4200 ग्रेड पे के बराबर मानदेय देने का फैसला लिया जा सकता है