Home हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे कांग्रेस के पुराने दिग्गज..

विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे कांग्रेस के पुराने दिग्गज..

11
0
SHARE

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक महीना लगाएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार पुराने कांग्रेस नेताओं की ताकत से पच्छाद और धर्मशाला में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस टक्कर देगी। पार्टी का मानना है कि ये वही लोग हैं, जो कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े थे, लेकिन बीच में हालात ऐसे पैदा हुए कि उन्होंने घरों में बैठना पड़ गया। ये लोग पिछले कई सालों से कांग्रेस की विचारधारा से नि:स्वार्थ भाव से जुड़े हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले करीब डेढ़ दशक से कांग्रेस विचारधारा के कई लोग चुनाव में पार्टी नेताओं के पक्ष में प्रचर करने नहीं आ रहे हैं। लिहाजा, कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव नहीं लड़ पा रही है। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के पीछे जाने का नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है। सिरमौर के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को पच्छाद में उप चुनाव के लिए मैदान में उतारा जाना है। धर्मशाला के पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी पार्टी के प्रचार का जिम्मा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here