खाने के शौक़ीन लोग हमेशा ये ही सोचते हैं कि उन्हें अच्छा अच्छा खाने को कब मिले, इसके लिए वो कई बार घर पर भी खास चीज़ें बना लेते हैं या फिर कहीं बाहर जा कर खाते हैं. कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपक लिए नाश्ते में बनाए जाने वाले ‘अजवाइन जीरा पराठा’ की आसान Recipe लेकर आए है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने नाश्ते को नया रंग दे सकती हैं. यह पराठा आपको स्वाद के साथ सेहत भी देगा.
* आवश्यक सामग्री :
– दो कप गेहूं का आटा
– दो छोटा चम्मच जीरा (भुना हुआ)
– एक छोटा चम्मच अजवाइन
– एक बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– एक बड़ा चम्मच तेल
– आधा छोटा चम्मच नमक
– जरूरत के अनुसार पानी
– तेल जरूरत के अनुसार
* बनाने की विधि :
1 सबसे पहले एक बर्तन में आटा, जीरा, अजवाइन , तेल और नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
2 इसके बाद इस मिश्रण में पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंद लें.
3 आटा गूंदने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
4 तय समय के बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर रोटियां बेल लें.
5 अब इस पर तेल लगाएं. फिर सूखा आटा और लाल मिर्च पाउडर छिड़ककर पराठे को आधा फोल्ड करें.
1 फिर तेल लगाकर इसे बीच से फोल्ड करके तिकोना आकर दें और बेल लें.
2 बाकी आटे की लोइयों से भी इसी तरह तिकोने पराठे बेल लें.
3 मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.
4 तवे के गरम होते ही इस पर तेल लगाकर पराठों को दोनों तरफ से सेंक लें.
5 तैयार है अजवाइन जीरा पराठा. हरी चटनी या फिर रायते के साथ गर्मागर्म पराठे सर्व करें.