पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी हो गई है. इस शादी में सुष्मिता सेन अपने बच्चों और बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची. शादी की कई तस्वीरें कई इन्साइड तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि सुष्मिता सेन ने इस शादी समारोह में काफी कम लोगों को बुलाया था.
भाई राजीव की ये शादी कुछ खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई. आप नीचे दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि सुष्मिता सेन किस अंदाज में भाई की शादी में इंजॉय करती नजर आ रही हैं. वो इस शादी में बिल्कुल सिंपल अंदाज में पहुंची थी.कुछ वक्त पहले सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का एलान किया था. उन्होंने अपनी होने वाली भाभी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ..और उन्होंने हां कह दिया, राजा भइया तुम इस दुनिया के सबसे लकी शख्स हो..शुक्रिया एंजल हमारी जिंदगी में आने के लिए…बहुत सारी शुभकामनाएं…शादी के लिए बहुत बेताब हूं मैं तो दोनों की ओर से डांस करने वाली हूं..