Home फिल्म जगत सनी देओल सांसद बनने के बाद अपने क्षेत्र पहुंचे..

सनी देओल सांसद बनने के बाद अपने क्षेत्र पहुंचे..

37
0
SHARE

 सनी देओल सांसद बनने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. सनी देओल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अब इस ट्वीट पर उनके पिता धर्मेंद्र ने रिएक्शन दिया है. सनी देओल ने ट्वीट में लिखा: “आज, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की टीम से मिला और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.” उनके इसी ट्वीट पर धर्मेंद्र ने उनकी तारीफ की और उनके काम को सराहा. धर्मेंद्र  का यह

धर्मेंद्र ने सनी देओल के ट्वीट पर लिखा: ‘भगवान आपका भला करे, मेरे बेटे मुझे तुम पर गर्व है. गुरदासपुर के लिए अपना बेस्ट दो.’ धर्मेंद्र ने सनी देओल के ट्वीट पर इस तरह रप्लाई किया और उनके काम की जमकर सराहना की. बता दें कि सनी देओल ने बीजेपी  के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने यहां कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ को मात दी थी. अब सनी देओल अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इससे पहले भी सनी देओल ने एक ट्वीट किया था: ‘विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं को समझने के लिए सुजानपुर का दौरा किया.’ बता दें कि पंजाब में कांग्रेस ने 13 में से आठ सीटें जीती थीं. अकाली दल और भाजपा (BJP) ने दो-दो सीटें, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एक सीट जीती थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here