Home मध्य प्रदेश स्मार्ट सिटी: इंदाैर के लिए एसी स्लीपर बस शुरू ट्रेन के मुकाबले...

स्मार्ट सिटी: इंदाैर के लिए एसी स्लीपर बस शुरू ट्रेन के मुकाबले सस्ती और दो घंटे कम लेगी…

36
0
SHARE

स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने नौ महीने बाद पहली बार लंबी छलांग लगाते हुए इंदाैर शहर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। ग्वालियर-इंदाैर के बीच दाे एसी स्लीपर काेच बसें शुरू की गईं हैं। एक जाएगी और दूसरी आएगी। रात साढ़े नौ बजे रवाना होने वाली 32 बर्थ वाली यह बस सुबह साढ़े आठ बजे इंदौर पहुंचेगी। शनिवार को बस की सभी बर्थ फुल हो गईं। दरअसल, यह बस 11 घंटे में इंदौर पहुंचाएगी। जबकि इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 घंटे लेती है।

बस का किराया 650 रुपए है। वहीं ट्रेन में एसी थर्ड का किराया 850 रुपए है। कार्पोरेशन ने सिंतबर 2019 में पहली बस सेवा ग्वालियर से शिवपुरी के बीच शुरू की थी। इसके बाद ग्वालियर-गुना, ग्वालियर-दतिया के बीच बसें चलाई गईं। अब कार्पोरेशन का फोकस सिटी बसें बढ़ाने पर रहेगा। ग्वालियर से इंदाैर के यात्रा का सुगम साधन इंदाैर इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा वे 15 स्लीपर काेच बसें हैं, जाे वीडियाेकाेच बस स्टैंड एवं अन्य जगहाें से यात्री बैठाती हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी की बस सेवा से यात्रियाें काे ज्यादा सहूलियत हाेगी। क्याेंकि यह बस रात 9.30 बजे चलकर 8.30 बजे इंदाैर पहुंचाएगी। जबकि ट्रेन शाम 7.30 बजे रवाना हाेकर 8.30 बजे इंदाैर पहुंचती है। इस तरह बस से इंदाैर जाने पर आपके 2 घंटे बचेंगे।

ग्वालियर से इंदौर: रात 9:30 बजे डीबी मॉल के पास स्थित बस स्टैंड से रवाना होगी। यह बस सुबह 8.30 बजे इंदाैर पहुंचेगी। इंदाैर से ग्वालियर: रात 9:30 बजे रवाना हाेकर सुबह 8:30 बजे ग्वालियर आएगी। किराया: ग्वालियर से इंदौर जाने वाली स्लीपर कोच बस का किराया दो कैटेगरी में लिया जा रहा है। बस के अंदर दो बर्थ एकसाथ जुड़ी रहती हैं। उसकी एक बर्थ का किराया 650 रुपए है। जबकि दूसरी तरफ की सिंगल बर्थ का किराया 750 रुपए तय किया गया है।

एक तरफ इंदौर की बस सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बस ऑपरेटर सावंत सिंह स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन से नाराज है। ग्वालियर-शिवपुरी और ग्वालियर-गुना बस सेवा में आए दिन विवाद की स्थिति होने का स्थाई निराकरण नहीं होने से ऑपरेटर बसें सरेंडर करने की तैयारी में हैं। सावंत का कहना है कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण नुकसान हो रहा है। ऐसे में बसें चलाना मुश्किल है, इसलिए मैं अब बसों को सरेंडर करने की तैयारी कर रहा हूं।

उज्जैन नगर निगम ने उज्जैन से ग्वालियर के बीच एसी बस सेवा की शुरूआत की है। यह बस उज्जैन से 8:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे ग्वालियर आ रही है। यहां से रात्रि 8:30 बजे चलकर सुबह 7 बजे उज्जैन पहुंच रही है। गौरतलब है कि महाकालेश्वर महादेव के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में अंचल से यात्री उज्जैन जाते हैं।  हमने ग्वालियर-इंदौर के बीच दो बसें चला दी हैं। दोनों स्लीपर कोच बसें एसी हैं। इसके बाद अब सिटी बस सेवा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिससे शहरवासियों को फायदा मिले। -महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here