Home फैशन गर्मी में इस तरह करें मेकअप पसीने से नहीं होगा ख़राब..

गर्मी में इस तरह करें मेकअप पसीने से नहीं होगा ख़राब..

55
0
SHARE

गर्मी में मेकअप करना यानि चेहरे के लिए मुसीबत बनना. गर्मियों के दिनों में पसीना होना आम बात हैं और यह बिगड़ते मेकअप का कारण भी बनता हैं. गर्मी में हम ऐसा ही मेकअप करते हैं जिससे वो फैले ना और चेहरा ख़राब न हो. बिगड़ते मेकअप की वजह बनने के कारण आपके निखार में भी कमी लाता हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से पसीने की वजह से आपका मेकअप खराब नहीं होगा.

मॉइस्चराइजर से मेकअप शुरू करें
मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी होता है. लेकिन गर्मी के मौसम में हमेशा ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें. साथ ही ऑयल फ्री फाउंडेशन ही लगाएं.

सनस्क्रीन जरूर लगाएं
चिलचिलाती धूप से स्किन डैमेज को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन का इस्तेमाल मेकअप करने से पहले ही करें. बता दें, सनस्क्रीन का असर 2 से ढाई घंटे तक ही रहता है. इसलिए धूप में निकलने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें.

प्राइमर है जरूरी
मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं. प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहता है. इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम नजर आती हैं, साथ ही पोर्स भी कवर हो जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here