Home हिमाचल प्रदेश हिमकेयर के लिए रजिस्ट्रेशन अब 5 जुलाई तक; 2 दिन में 18...

हिमकेयर के लिए रजिस्ट्रेशन अब 5 जुलाई तक; 2 दिन में 18 हजार स्वास्थ्य कार्ड बने…

36
0
SHARE

प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजना हिमकेयर में स्वास्थ्य कार्ड बनाने की आखिरी तारीख 20 जून थी। सरकार ने बाकायदा कहा था कि तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी, मगर 18 जून काे ही 12 हजार कार्ड पूरे प्रदेश से बनाए गए। वहीं, 19 काे आधे दिन साइट हैंग कर गई फिर भी 6 हजार से ज्यादा लाेगाें ने हिमकेयर कार्ड के लिए एप्लाई किया।

लिहाजा अब सरकार ने कार्ड बनाने के लिए लाेगाें काे फिर से 15 दिनाें की राहत दे दी है। अब हिमकेयर कार्ड 5 जुलाई तक बनाए जा सकेंगे। इसके लिए नाेटिफिकेशन जारी कर दिया है। हिमकेयर की तारीख 15 दिन और बढ़ने से अब उन लाेगाें काे फायदा हाेगा, जाे कार्ड अभी तक नहीं बना पाए हैं।

हिमकेयर योजना के कार्ड बनाने का काम जनवरी में शुरू हुआ था। सरकार ने सबसे पहले इसे बनाने के लिए 31 मार्च समय सीमा तय की थी। मार्च में आचार संहिता लगने के कारण दाे माह तक कार्ड बनाने का काम बंद हाे गया। सरकार ने तारीख 31 मई तक बढ़ा दी। आचार संहिता हटने के बाद 25 मई से दाेबारा कार्ड बनने लगे ताे शुरू के दाे-तीन दिन साइट हैंग हाे गई।

इससे कई लाेगाें के कार्ड नहीं बन पाए। दाेबारा से सरकार ने 20 जून तक कार्ड बनाने की अवधि तय कर दी, लेकिन अब लाेग जैसे-जैसे हिमकेयर के बारे में जागरूक हाे रहे हैं ताे कार्ड बनाने पहुंच रहे हैं। अब सरकार काे दाेबारा से कार्ड बनाने की तिथि 15 दिन और बढ़ानी पड़ी। इसलिए अब कार्ड 5 जुलाई तक बनाए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here