Home क्लिक डिफरेंट इस शख्स ने बना डाला चूहों के लिए पूरा गांव…

इस शख्स ने बना डाला चूहों के लिए पूरा गांव…

42
0
SHARE

कुत्तों व गायों के लिए आपने घर बनाते हुए देखा होगा और शयद आपने भी बचपन में कुछ ऐसा किया होगा. हालांकि क्या आपने कभी किसी जानवर के लिए एक गांव बनाते हुए सुना है और यह बात सुनकर आप हैरान भी हो सकते हैं.

ब्रिटेन के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर साइमन डेल द्वारा अपने बगीचे में चूहों के लिए अलग से गांव  बनाया गया हैं और चूहों के लिए तैयार किया मिनी-विलेज बेहद ही खूबसूरत भी नजर आता है और इस गांव में चूहों के लिए छोटे-छोटे प्यारे से घर बने हुए हैं, जिन्हें लकड़ियों, फूलों व पत्थरों की मदद से तैयार किया है और इतना ही नहीं चूहों के लिए सिर्फ घर ही नहीं बल्कि उनके लिए सुख-सुविधाओं के भी खास इंतजाम है.

बता दें कि चूहों के लिए खासतौर से डाइनिंग टेबल और उस पर खाने की भी बेहतरीन व्यवस्था है और आप तस्वीरों में यह देख सकते हैं कि चूहा अपने घर के बाहर लॉन में मौजूद खाने की टेबल पर फलों का स्वाद भी लें रहा है और टेबल पर ही एक बॉटल भी रखी है, जिसमेंं ड्रिंक भी मौजूद है.

घर लकड़ियों से बनाया गया है और उनके छत पर घास-फूस भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं चूहों के घर के बाहर लकड़ी की मिनी टेबल पर कुछ छोटे-छोटे प्यारे से बर्तन भी रखे हैं और उनके घर के बाहर कुर्सियां भी मौजूद हैं. इस बारे में  वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डेल ने बताया कि एक बार वह अपने बगीचे की सफाई कर रहे थे और इस दौरान बहुत सारे चूहे घूमते हुए उन्हें नजर आए. जिन पर हर वक्त बिल्लियों का खतरा मंडराता रहता है और इसलिए उनके लिए कुछ करने का ख्याल आया और उन्होंने तैयार कर दिया चूहों का गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here