Home Bhopal Special किशोरी से छेड़छाड़ पर 4 युवक गिरफ्तार…

किशोरी से छेड़छाड़ पर 4 युवक गिरफ्तार…

35
0
SHARE

महावीर काॅलोनी में किशाेरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महावीर काॅलोनी में रहने वाले राकेश कौरव एक माह से एक किशोरी को अश्लील इशारे कर रहा था। शुक्रवार रात में भी इस युवक ने अपने दोस्तों के साथ उक्त किशोरी को परेशान किया। ऐसी स्थिति में किशोरी ने यह जानकारी अपने परिजनों को दे दी।

परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और उक्त युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राकेश कौरव व उसके साथी रीतेश, आशिफ व राहुल पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रात्रि में मौके पर एकत्रित हुए गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के साथ जमकर मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सब इंस्पेक्टर सीएम मसकोले ने बताया कि सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here