Home ऑटोमोबाइल ये शानदार बाइक है बेस्ट मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

ये शानदार बाइक है बेस्ट मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

105
0
SHARE

सबसे बड़े टू-वीलर मार्केट में से एक भारत बनता जा रहा है. यह मार्केट लगातार बढ़ भी रहा है. यहां लगभग हर सेगमेंट में मोटरसाइकल उपलब्ध हैं. इनमें भी 150cc से 200cc वाली बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस सेगमेंट में कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है. अगर आप 1 लाख से कम दाम में स्टाइलिश और सेगमेंट के हिसाब से पावरफुल बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर दौड़ा सकते हैं. यहां हम आपको 1 लाख से कम दाम में आने वाली बेहतरीन बाइक्स के बारे में जानकारी देने वाले है.

​TVS Apache 180 टीवीएस की यह पॉप्युलर बाइक भी एक लाख से कम दाम में बेस्ट ऑप्शन है. अब यह बाइक एबीएस से भी लैस है. इसमें 177.4 cc का इंजन है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है.

​Honda CB Hornet 160R शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं. इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है.

Suzuki Gixxer सुजुकी की इस नेकेड बाइक में 154.9 cc का इंजन है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. बाइक एबीएस से लैस है. इसके रियर डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 81,550 और ABS वाले वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है.

TVS Apache RTR 160 4V इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है. यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है. कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है. स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here