हिमाचल में आपराधिक क्षति मुआवजा बोर्ड ने एसिड अटैक पीड़िता को 8 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। राज्य के इतिहास में किसी एसिड अटैक पीड़िता को अब तक की सबसे बड़ी मुआवजा राशि देने के आदेश देते हुए शिमला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय क्रिमिनल इंजरी कंपनसेशन बोर्ड ने कहा कि ऐसी घटना ने न केवल पीड़िता की शक्ल पर प्रभाव डाला अपितु उसे मानसिक आघात भी पहुंचाया। यही नहीं, भविष्य में उसकी शादी अथवा रोजगार जैसी संभावनाओं पर भी प्रतिकूल असर डाला।
घटना 12 जुलाई, 2004 की है, जब आरोपी विजय कुमार ने बिशप कॉटन स्कूल शिमला के पास बने बस स्टॉप के पास पीड़िता पर कॉलेज जाते समय तेजाब फेंक दिया था। पीड़िता के चेहरे, बाजू और हाथ पर गंभीर रूप से जलने से निशान पड़ गए थे और उसे तुरंत इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा।
राज्य में ऐसा पहला मामला होने के नाते प्रदेश के हर वर्ग ने इस घटना की निंदा की और विरोध प्रदर्शन भी किए थे। 30 नवंबर 2005 को स्थानीय अदालत ने आरोपी को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी।