Home हिमाचल प्रदेश सीयू में खाली रह गई कई विषयों की सीटें…

सीयू में खाली रह गई कई विषयों की सीटें…

24
0
SHARE

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में विभिन्न विषयों में 60 सीटें खाली रह गई हैं। सीयू प्रशासन ने अब खाली सीटों को भरने के ओपन आवेदन मांगे हैं। अगले दो दिन में कोई भी खाली सीटों के सीधे आवेदन कर सकता है। एमबीए टीटी और विज्ञान संकाय की एमएससी में सभी सीटें भरी हैं।जबकि एमए एजूकेशन, बीए संस्कृत और बीवॉक के विभिन्न विषय में लगभग 60 सीटें खाली रह गए हैं। एमए एजूकेशन में प्रवेश के लिए पहले ही कम आवेदन आने के कारण एंट्रेंस नहीं हुआ है। जबकि बीवॉक और बीए संस्कृत में जमा दो कक्षा की अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिला है।

उधर, सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जिन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी, उन विषयों में सीटें खाली रह गई है। अब इन सीटों को भरने के लिए ओपन आवेदन मांगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here