Home मध्य प्रदेश मंत्री आरिफ अकील का भांजा बनकर सर्किट हाउस में 22 दिन से...

मंत्री आरिफ अकील का भांजा बनकर सर्किट हाउस में 22 दिन से ठहरा था युवक…

30
0
SHARE

जिला मुख्यालय के वीआईपी सर्किट हाउस में एक युवक खुद काे जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताकर न केवल 22 दिन तक ठहरा रहा बल्कि वह कई बड़े अफसरों से भी मिलता-जुलता रहा। जब इस बारे में मंगलवार काे जिला याेजना समिति की बैठक लेने आए प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से मीडिया ने सवाल किया तो उन्हाेंने कहा कि मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है, कोई ऐसा कह रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस धाेखाधड़ी का केस दर्ज करे।

एसपी उस युवक के कमरे में पहुंचे ताे उसके साथ खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया सहित अन्य अफसर भी बैठे हुए थे। बाद में पुलिस से पूछताछ में उस युवक जमील अहमद ने कहा कि वह झांसी का गारमेंट का व्यापारी है। एसपी ने देहात थाना प्रभारी सीपी सिंह को युवक से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं।

इस युवक को यह रूम संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह के फोन करने पर उपलब्ध कराया गया था। डीके सिंह से पूछा गया तो उनका कहना था कि मैंने कोई रूम अलॉट नहीं किया है। वह पहले से रुका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here