Home फिल्म जगत एयरपोर्ट पर All Black लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण….

एयरपोर्ट पर All Black लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण….

19
0
SHARE

दीपिका पादुकोण अक्सर अपने स्टाइल स्टेमेंट के लिए सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड में कई बार अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहती हैं.हाल ही में दीपिका को एयरपोर्ट इस ऑल ब्लैक अंदाज में स्पॉट किया गया दीपिका पादुकोण इस दौरान ऊपर से लेकर नीचे तक ब्लैक रंग पहने हुए नजर आईं आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण ने काले रंग का चश्मा लगा रखा है. साथ ही उन्होंने काले रंग की लैदर जैकेट भी पहनी हुई है.

इसी के साथ दीपिका ने काले रंग का ही हैंडबैग कैरी किया हुआ है दीपिका ने काले रंग की ही स्कर्ट और बूट भी पहने हुए हैं. वहीं, मेकअप की बात करें तो दीपिका ने इसे काफी लाइट रखा हुआ था. वो बस होंठों पर लाइट कलर की लिपस्टिक लगाए नजर आईं. बता दें कि इन दिनों दीपिका पादुकोण पति रणवीर के साथ फिल्म 83 की तैयारियों में लगी हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में मेघना गुजार की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here