Home क्लिक डिफरेंट कौवे-गोरिल्ले के फेर में उलझा…

कौवे-गोरिल्ले के फेर में उलझा…

48
0
SHARE

आपने कौआ और गोरिल्ला दोनों को तो बखूबी देखा ही होगा, हालांकि क्या कभी ऐसा कौआ देखा है जो किसी गोरिल्ले की तरह नजर आए? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और जिसे देखकर पहली बार तो आप भी सोच में पड़ ही जाएंगे कि आखिर ये है क्या?

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो जापान के नागोया का बताया जा रहा है और वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि एक कौआ अपने दोनों पंख इस तरह जमीन पर रखकर बैठा हुआ है कि वो देखने में एक गोरिल्ला ही लग रहा है.

साथ ही दोस्तों एक ख़ास बात यह भी है कि गोरिल्ले की तरह दिखने वाले इस कौवे के वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स करके पूछ रहे हैं कि यह असल में कौआ ही है या कुछ और है. हर कोई इसे देखकर अचम्भित भी है. पहली बार देखने पर तो यह आसानी से किसी को भी समझ में आने वाला नहीं है. वीडियो को आपको ठीक से और दोबारा तो देखना हे देखना होगा. फ़िलहाल जो भी हो कौवे ने खूब सुर्खियां बटोर ली है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एकाएक साझा भी किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here