Home फिल्म जगत गोल-गप्पे पर टूट पड़ती है सोनम कपूर..

गोल-गप्पे पर टूट पड़ती है सोनम कपूर..

28
0
SHARE

बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर आहूजा को खाने से काफी लगाव है. लेकिन एक्टिंग प्रोफेशन में होने के चलते वे इस बात का खास ख्याल भी रखती हैं कि वे जंक फूड से दूर ही रहें और वे हमेशा हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती आई हैं और इसके बावजूद सोनम भारत के जंक फूड को दुनिया का सबसे बेहतरीन जनक फ़ूड भी मानती हैं.

दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर सोनम ने एक लाइव सवाल-जवाब का सेशन रखा था और इस सेशन के दौरान सोनम से एक फैन ने पूछा था कि उनकी स्ट्रीट पर मिलने वाले गोलगप्पों को लेकर आपकी क्या राय है?

सोनम द्वारा इस बारे में बात करते हुए कहा गया कि ‘मुझे चाट बेहद पसंद है और मुझे लगता है कि भारतीय जंक फूड या स्ट्रीट फूड दुनिया का बेस्ट फूड भी है. मुझे नहीं लगता कि भारत के जंक फूड की किसी और चीज़ से तुलना हो सकती है.’ साथ ही आपको बता दें कि सोनम कुछ समय पहले अपने पति आनंद के साथ हनीमून हॉलीडे के लिए जापान गईं थी  और वे वहां एक वेगन रेस्टोरेंट ढूंढने में कामयाब रहे थे ,जहां दोनों ने ब्राउन राइस का जमकर लुत्फ उठाया था. जल्द ही सोनम फिल्म दि जोया फैक्टर में नजर आने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here