Home मध्य प्रदेश अब ऑनलाइन हो सकेगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, डीटीई ने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन...

अब ऑनलाइन हो सकेगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, डीटीई ने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की…

25
0
SHARE

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और कॉलेज च्वॉइस फिलिंग के लिए अब हेल्प सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) ने छात्र-छात्राओं की डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन प्रक्रिया को सरल बना दिया है।

साथ ही ऑनलाइन ही डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं घर से ही कॉलेज च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। इसके लिए डीटीई ने सीबीएसई और एमपी बोर्ड के डाटा को सर्वर से किया है।इससे रजिस्ट्रेशन कराने के तुरंत बाद कई स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स भी वेरिफाई हो जाता है।

प्रवेश लेने की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीबीएसई और एमपी बोर्ड के जो डाटा डीटीई ने अपने सर्वर में लिया है, उनमें से जिन स्टूडेंट्स की जानकारी सर्वर में सेव है, उनके डॉक्यूमेंट्स अपने आप वेरिफाई हो रहे हैं। जिन स्टूडेंट्स के डाटा डीटीई के पास नहीं है उन्हें हेल्प सेंटर पर जाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here